Breaking News in Primes

अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी आये पुलिस गिरफ्त में

आरोपियों से 4 किलो 350 ग्राम गांजा जब्त किया

0 20

अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपी आये पुलिस गिरफ्त में

आरोपियों से 4 किलो 350 ग्राम गांजा जब्त किया

पुलिस अधिक्षक झालावाड़ अमित कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के सभी थाना क्षेत्र के थाना अधिकारियों को अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करनें वालों एवं अवैध हथियारों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करनें के लिये निर्देश दिये गये थे जिसकी परिपालना में पुलिस थाना भवानीमण्ड़ी के द्वारा थाना हाजा पर विशेष टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान अवैध मादक पदर्थ की तस्करी करते हुए दो आरोपीयों को गिरफ्तार करनें में सफलता मिली। पुलिस अधिक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधिक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन एवं प्रेम कुमार आरपीएस वृत अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवानी मण्ड़ी रमेश चंद्र मीणा द्वारा गठित दल द्वारा अवैध कार्यो की चेकिंग एवं रोकथाम में गश्त के दौरान प्रकाश भावसार 24 साल निवासी खोखरिया खुर्द पुलिस थाना पगारिया एवं विद्वान सिंह सोंधिया राजपूत 5 साल निवासी करावन पुलिस थाना थाना पगारिया जिला झालावाड़ को ं4 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार करनें में सफलता मिली साथ ही मादक पदार्थ तस्कारी में प्रयुक्त वाहन स्कुटी एमएपी14एसई 3579 को जब्त किया गया। गश्त के दौरान भवानीमण्ड़ी रेल्वे स्टेशन के पास पीली कोठी भवानीमण्ड़ी से दोनों की तलाशी लेने पर स्कुटी पर दोनो के बीच रखे हुए कट्टे से ं4 किलो 350 ग्राम गाजा मिला।

अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों प्रकाश एवं विद्वान सिंह के द्वारा जब्तशुदा मादक पदार्थ गांजा विक्रम सिंह सोंधिया राजपूत निवासी गांगलिया खेड़ी पुलिस थाना थाना पगारिया जिला झालावाड़ से लाना बताया गया जो कि आरोपी फरार है।

टीम में सराहनीय कार्य :- पु.नि. थाना प्रभारी रमेश चंद्र मीणा, आरक्षक चुरामन सिंह, विकास कुमार, तेजेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, रवि दुबे,हरिराम, राजेश कुमार एवं दिनेश कुमार चालक का सराहनीय योगदान रहा।

फोटो – पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!