हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तिरंगा रैली को डायट मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार कुशवाहा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
यह तिरंगा रैली डायट मैदान से मंझनपुर चौराहा होते हुए डाइट मैदान तक निकाली गई।
CDO ने तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित तिरंगा बाइक रैली को डायट मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अंशु मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
यह तिरंगा रैली डाइट मैदान से मंझनपुर चौराहा होते हुए तहसील के रस्ते से बस स्टैंड के बगल से मंझनपुर चौराहा से विकास भवन तक निकाली गी।