जिलाधिकारी ने अझुवा प्रकरण के संबंध में एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों एवं संबंधित प्रधानाचार्यों के साथ की बैठक
News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी:
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज कार्यालय कक्ष में अझुवा प्रकरण के संबंध में एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों से कहा कि सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन किया जाय,ताकि कोई दुर्घटना न होने पाए। इसके साथ ही उन्होंने नाली की सफाई कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी,अझुवा को व्यापारियों से समन्वय बनाए रखने एवं नाली की साफ-सफाई में सहयोग करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिलाधिकारी सिराथू योगेश कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तारकेश्वर मल्ल व जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।