नगरपालिका अध्यक्ष बोहरा ने पुरानी पाईप लाईन की जगह नई पेयजल पाईप लाईन का किया उद्घाटन ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
नगरपालिका अध्यक्ष बोहरा ने पुरानी पाईप लाईन की जगह नई पेयजल पाईप लाईन का किया उद्घाटन
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
नगर भवानी मंडी में काफी विवादो से घिरा रहा विवादित निर्माणाधीन मांडवी रोड जहां पर पुरानी पाईप लाईन के कारण से रहवासियों को पेयजल की बाधित आपूर्ति एवं नलों में प्रेशर से पानी ना आने शिकायतों को लेकर नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा के द्वारा रहवासियों की समस्या का समाधान करते हुए मांडवी रोड पर सरकारी कुए से गुजर मीणा श्मशान तक जारी सड़क निर्माण के दौरान पुरानी नल पाईप लाइन की जगह नई लाइन डालने की नगरपालिका परिषद की और से स्वीकृत प्रदान कर सोमवार को इसका उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, पार्षद अमीरचंद, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वरुण मीणा, यूथ प्रदेश सचिव राजिक अंसारी, वीणा मेहरा, पूर्व पार्षद कैलाशी मीणा, भाजपा नेता किशन मीणा, हफिज खान सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
फोटो :~ नई पाईप लाईन के शुभारंभ अवसर पर नपा अध्यक्ष बोहरा