Breaking News in Primes

बड़ी खबर : मध्यप्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, देखिए मौसम से जुड़ी खबर

मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में फिर शुरू होगा बारिश का दौर

0 325

बड़ी खबर : मध्यप्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, देखिए मौसम से जुड़ी खबर

 

मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में फिर शुरू होगा बारिश का दौर

 

भोपाल । मानसून की अक्षांश रेखा फिलहाल हिमालय की तराई के करीब बनी हुई है। इस बीच, दक्षिणी बांग्लादेश के ऊपर एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है।

 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इसके असर से पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और उत्तर प्रदेश में वर्षा गतिविधियां बढ़ेंगी। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

 

एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर लौटेगा। वहीं, 8 अगस्त से दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बारिश शुरू हो जाएगी, जो अगले तीन दिनों तक रुक-रुक कर जारी रहेगी—कभी तेज बारिश, तो कभी रिमझिम फुहारों के रूप में।

 

पर्वतीय क्षेत्रों में भी दो दिन बाद वर्षा की गतिविधियां तेज होंगी। दक्षिण भारत के कई राज्यों में अच्छी बारिश के आसार हैं, साथ ही महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में भी भारी वर्षा की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!