मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक उ.प्र. ग्रामीण बैंक व मुख्य प्रबंधक को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने उदयन सभागार में क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक संजीव कुमार कंचन एवं मुख्य प्रबंधक आशीष राय को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उपायुक्त उद्योग के.के. अमर ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य 1700 के सापेक्ष अब तक 846 लाभार्थियों को ऋण दिए जाने में अधिकतम योगदान उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा 332 आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराया गया है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक संजीव कुमार कंचन एवं मुख्य प्रबंधक आशीष राय को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।