Breaking News in Primes

फांसी के फंदे पर लटकती मिली युवक लाश

0 31

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*नेवादा कौशाम्बी* सराय अकिल थाना क्षेत्र के इमली गांव निवासी शैलेश कुमार मिश्रा उम्र 28 वर्ष पुत्र अवधश्याम मिश्रा ने बुधवार की रात पंखे मे गमछा के सहारे फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया इसके पिता अवधश्याम सरकारी नौकरी से रिटायरमेंट हुए थे कुछ वर्ष पहले उनकी मौत हो गई मां को पेंशन मिल रही थी पिता के मरने के बाद शैलेश नशे का आदी हो गया शैलेश का अपनी पत्नी से विवाद भी चल रहा था जिसके चलते शैलेश की पत्नी भी लगभग एक वर्ष से अपने माईके मे रह रही है अपनी माता के साथ शैलेश घर में रहता था और कैसी परिस्थितियां पैदा हुई जिससे उसने आत्महत्या कर लिया है हालांकि गांव के लोगों के बीच चर्चा रही है कि गमछा से फांसी लगाया जाना संभव नहीं था शैलेश की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर गांव के सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई और शैलेश की मौत की सूचना पर सभी लोग अचंभित थे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची भगवानपुर चौकी पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे मे लेकर लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हालांकि इस संबंध में गांव में तमाम चर्चाएं हैं और पुलिस ने विंदुवार जांच किया तो हकीकत से पर्दा उठना तय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!