हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने जनपद के किसानों भाइयों को सूचित किया है कि प्रदेश सरकार द्वारा तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट योजना के तहत पंजीकृत किसान भाइयों के लिए तोरिया (लाही) फसल के 02 किग्रा0 बीज निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान भाइयों को कृषि विभाग की ऑनलाइन साइट agridarshan.up.gov.in के द्वारा जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से अथवा किसान भाई अपने स्मार्ट फोन के द्वारा दिनॉक-15 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय किसान पंजीकरण संख्या, मोबाइल नम्बर तथा आधार की आवश्यकता पड़ती है। उन्हांने किसानों से अनुरोध किया है कि जो किसान भाई वर्षा के कारण खरीफ की बुवाई नही कर सकें अथवा बाढ़ के कारण खेत खाली रह गये हों वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयन के उपरान्त एक किसान को 02 किग्रा0 की तोरिया बीज का एक मिनीकिट प्राप्त होगी। आवेदन शुल्क शून्य है तथा योजना का लाभ लेने के लिए तत्काल आवेदन कर सकतें हैं। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर ई-लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया जायेंगा तथा चयनित किसानों को पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से सम्बन्धित विकास खण्ड में स्थित कृषि विभाग की बीज गोदामों से बीज मिनीकिट का वितरण किया जायेंगा। किसान भाई आवेदन करने में समस्या होने पर अपने विकास खण्ड के बीज गोदाम इन्चार्ज से सम्पर्क कर सकते हैं।