Breaking News in Primes

नानपुर नगर में निकला भव्य शिव डोला, श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल दिखा

0 86

नानपुर नगर में निकला भव्य शिव डोला, श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल दिखा

 

आलीराजपुर से राजेश राठौड़ रिपोर्ट

नानपुर_नगर में परंपरागत प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य शिव डोला को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। नानपुर के आसपास सभी शिवालय में सुबह से भक्तों की भरी भीड़ देखी गई, मंत्रउच्चारण और जलअभिषेक के साथ भोले बाबा के जयकारे गूंज रहे थे।

सेजगाँव रोड स्थित महाकालेश्वर मंदिर से शिव डोला नगर भ्रमण पे निकला ,पूरे नगर में धार्मिक आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला जब भगवान शिव का भव्य डोला नगर भ्रमण पर निकला। यह ऐतिहासिक और परंपरागत आयोजन हर साल सावन के पावन महीने में बड़े धूमधाम से निकाला जाता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं।

 

डोले में भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़ों की गूंज और रथ,बग्गी में शिव पार्वती, गणेश कार्तिकेय के पूरा परिवार विराजित थे,साथ ही शिव गण ,शिव भक्तों ने बाबा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने बाबा सवारी के दौरान जल वितरण, प्रसादी, और सेवा कार्यों की व्यवस्था की है। डोले की शुरुआत श्याम 3 बजे स्थानीय महाकालेश्वर बाबा मंदिर से पूरे नगर का भ्रमण करते हुए,आरती प्रसाद के साथ संपन्न हुई।

 

महाकालेश्वर मंदिर समिति स्थानीय लोगों से अपील करते नजर आए, सभी शिव डोले में पधारकर, इस भव्य बाबा की पालकी का दर्शन लाभ ले।

सावन के इस पवित्र अवसर पर भगवान शिव की कृपा से नगरवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए –यह भोले बाबा से की कामना ।

 

प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे,पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा।

आयोजन शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!