बदमाशों ने दंपती को बंधक बनाकर की 5 लाख की लूट, कोखराज थाना के पास घर में घुसे आधा दर्जन अज्ञात लुटेरे
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
मासूम बच्चे की गर्दन पर धारदार हथियार रखकर दहशत फैलाई नकदी, जेवर और मोबाइल लूटकर दरवाज़ा बंद कर फरार हुए आरोपी
कौशांबी: जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब थाने से महज 300 मीटर दूर भी वे बेखौफ वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। बीती रात करीब आधी रात को छह अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर दंपती और उनके मासूम बच्चे को बंधक बना लिया। बदमाशों ने बच्चे की गर्दन पर धारदार हथियार रखकर पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश घर से जेवरात, नगदी और कीमती मोबाइल समेत कुल मिलाकर लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति लूट ले गए। जाते समय बदमाशों ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, जिससे परिवार कुछ समय तक अंदर ही कैद रहा।
पीड़ित मनीष जयसवाल और उनकी पत्नी पूजा जयसवाल का कहना है कि घटना के वक्त वे अपने घर में सो रहे थे। तभी अचानक हथियारों से लैस बदमाशों ने घर में धावा बोल दिया और पूरे परिवार को बंधक बना लिया। बदमाशों ने मारपीट और धमकी देकर आलमारी में रखे कीमती सामान को लूट लिया।
पीड़ित मनीष ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि थाना इतनी नजदीक होने के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने दावा किया कि यदि गश्त ठीक से होती तो यह वारदात रोकी जा सकती थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कोखराज थाना के इतने नजदीक ऐसा हो सकता है, तो बाकी क्षेत्रों में आमजन कैसे सुरक्षित रहेंगे? लोगों ने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।