Breaking News in Primes

कौशम्बी:युवती की आत्महत्या मामले में मंझनपुर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

0 26

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

बड़े भाई रोहित दो दोस्त मनोज और शिवेंद्र उर्फ पिंटू ने युवती के साथ की थी मारपीट।

कौशाम्बी : जनपद के थाना मंझनपुर में वादी श्री राहुल कुमार पुत्र श्री मेदीलाल निवासी ग्राम हिसामपुर बहरेमऊ थाना मंझनपुर जिला कौशाम्बी द्वारा सूचना दी गयी कि मेरी 18 वर्षीय बहन के साथ मेरे बडे भाई रोहित पुत्र मेदी लाल व उसके 02 साथियों द्वारा मारपीट की गई, जिससे क्षुब्ध होकर मेरी बहन ने दिनांक 01.08.2025 की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

प्रकरण में स्थानीय पुलिस द्वारा पूर्व में आत्महत्या की सूचना पर मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया गया था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मंझनपुर में मु0अ0सं0 232/2025 धारा 108 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों 1. रोहित पुत्र मेदी लाल निवासी ग्राम हिसामपुर बहरेमऊ थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी 2. मनोज पुत्र स्व० वैद्यनाथ 3. शिवेन्द्र उर्फ पिन्टू पुत्र संतोष सिंह निवासीगण ग्राम जगन्नाथपुर थाना मोहब्बतपुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम हिसामपुर से मुकेश चौरसिया के भट्टे के पास से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः- 1. रोहित पुत्र मेदी लाल निवासी ग्राम हिसामपुर बहरेमऊ थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी। 2. मनोज पुत्र स्व० वैद्यनाथ निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना मोहब्बतपुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी। 3. शिवेन्द्र उर्फ पिन्टू पुत्र संतोष सिंह निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना मोहब्बतपुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 232/2025 धारा 108 बीएनएस थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!