हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी। मंझनपुर नगर कोतवाली के समदा रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत हो गई है। मरीज की मौत के बाद परिजन रोते बिलखते सड़क पर निकल आये। हालांकि ये कोई नई बात नहीं है, इस अस्पताल में आएदिन मरीजों की मौत होती रहती है।
खखरेरू थाना क्षेत्र के असोथर निवासी मुन्ना दिवाकर को इलाज के लिए मंझनपुर नगर कोतवाली इलाके के समदा रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को ईलाज के दौरान मुन्ना की मौत हो गई। मुन्ना की मौत के बाद परिजन रोते बिलखते सड़क पर निकल आये। परिजनों को रोता बिलखता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई है। लोगों का कहना है कि इस निजी अस्पताल में मरीजों की मौत आएदिन होती रहती है। आरोप है कि अफसरों की अनदेखी से अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई न होने से मरीजो की मौत का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है।