एक पेड़ माँ के नाम::अमलाई की महिलाओं ने सावन उत्सव को दिया पर्यावरणीय संदेश
अमलाई — सावन के मधुर मौसम में जहां चारों ओर हरियाली की छटा बिखरी होती है, वहीं अमलाई टॉपर्स ग्रुप की महिलाओं ने इस बार सावन उत्सव को एक नई दिशा देते हुए पर्यावरण संरक्षण का अनोखा संदेश दिया।
“एक पेड़ माँ के नाम” — इस संकल्प के साथ उत्सव में सम्मिलित हर महिला को एक पौधा भेंट किया गया और आग्रह किया गया कि वे इसे अपनी माँ के सम्मान में रोपित करें। यह पहल सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि प्रकृति और मातृत्व के प्रति सम्मान का जीवंत प्रतीक बन गई।
समारोह की संयोजक साक्षी संदीप पुरी ने बताया, “सावन का यह पर्व जहां हमारी परंपराओं से जुड़ा है, वहीं यह प्रकृति से जुड़ने का भी एक अवसर है। आज हमने यह प्रण लिया है कि हम हर साल इस अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाएंगे — अपनी माँ के नाम।”
इस प्रेरक कार्यक्रम में महिलाओं ने न केवल पारंपरिक रीति-रिवाजों का आनंद लिया, बल्कि समाज और प्रकृति के प्रति अपने दायित्व को भी पूरे उत्साह से निभाया। यह प्रयास समाज में यह जागरूकता फैलाने में सफल रहा कि उत्सव केवल उल्लास का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी निभाने का अवसर भी बन सकते हैं।
इस सराहनीय आयोजन में माया, सुषमा कनौजिया, रितु रिजवानी, नेहा, पलक पुरी, आरती, रिया गुप्ता, संगीता, लक्ष्मी, कनक ओटवानी सहित कई महिलाओं का विशेष योगदान रहा।
अमलाई टॉपर्स ग्रुप की यह पहल न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे क्षेत्र में सराहना का केंद्र बनी हुई है। इस कदम ने यह प्रमाणित कर दिया है कि जब महिलाएं एकजुट होकर समाज और पर्यावरण के लिए आगे आती हैं, तो वे बदलाव की दिशा तय कर सकती हैं।