News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी पभोषा-बढ़हरी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की स्थिति का जायज़ा लिया और राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की। उनके साथ उप जिलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष पश्चिम शरीरा भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने और आवश्यक संसाधन तैयार रखने के भी निर्देश दिए।
स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और क्षेत्रीय लोगों को सुरक्षा व सहायता का भरोसा दिलाया गया।