ग्राम सड़क को मुख्य मार्ग से जोड़े जानें को लेकर उपखण्ड़ अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन निर्माण ना होनें पर पंचायत चुनाव में मतदान बहिष्कार की घोषणा
ग्राम सड़क को मुख्य मार्ग से जोड़े जानें को लेकर उपखण्ड़ अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन
निर्माण ना होनें पर पंचायत चुनाव में मतदान बहिष्कार की घोषणा
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
भवानीमंडी के समीप स्थित देवरिया का खेड़ा निवासियों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपखण्ड अधिकारी के नाम के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि देवरिया का खेड़ा भवानीमंडी डग मुख्य मार्ग से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित है आजादी के इतने साल बाद आज तक ग्रामीणजन सड़क पहुॅच मार्ग की समस्या से जूझ रहे है। ग्रामीणों नें बताया कि इस कच्चे रोड के कारण बरसात में होने वाले कीचड़ से स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों के साथ दुर्घटना का डर बना रहता है साथ ही बीमार व्यक्तियों को यहां से गुराडिया ओर भवानीमंडी अस्पताल ले जाने में आए दिन परेशानियो का सामना करना पड़ता है बरसात के मौसम में खासकर डिलेवरी वाली एवं प्रिगनेंसी वाली महिलाओं को अस्पताल लाने ले जानें में करफी परेशानी के साथ ही बाईक के फिसलनें के ड़र का सामना करना पड़ता है।
इस ग्राम से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी से दोनों तरफ मुख्य मार्ग निकल रहा है दोनों ओर से इस ग्राम को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिये पक्के रोड़ के निर्माण के साथ ही बीच में पड़ रहे खाल पर पुलिया निर्माण करवाया जावें जिससे हम ग्रामवासियों का आवागमन सुचारु रुप से हो सके।
ग्रामीणों नें चेतावानी देते हुए कहा कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधी वोट के लिये आश्वासन दे जाते है किंतु आज तक रोड़ नहीं बना है अगर यह रोड़ नहीं बनता है तो आगामी पंचायत चुनावों में मतदान का बहिष्कार किया जावेगा। रोड़ नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ एक साथ दिखे। इस दौरान कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
फोटो – 00 ज्ञापन सौंपतें ग्रामीणजन