शिवरीनारायण प्राथमिक शाला जनकपुर जोगीडीपा की जर्जर हालत, दो कमरों में पांच कक्षाओं की पढ़ाई
नवागढ़ ब्लॉक के शिक्षा व्यवस्था की बदहाल तस्वीर सामने आई है। शिवरीनारायण वार्ड क्रमांक 1 जोगीडीपा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में बच्चों की पढ़ाई दो कमरों में सिमट कर रह गई है नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत नगर पंचायत शिवरीनारायण के वार्ड क्रमांक 1 में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला जोगीडीपा की इमारत जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। कक्षा पहली से पाँचवीं तक की पढ़ाई इस स्कूल में होती है, लेकिन बरसात के दिनों में अधिकांश कक्षाओं की छत से पानी टपकता है और प्लास्टर गिरने की वजह से कमरे उपयोग लायक नहीं बचे हैं प्रधान पाठक विधा साहू ने बताया कि फिलहाल केवल दो अतिरिक्त कमरे सुरक्षित हैं और इन्हीं में सभी कक्षाओं की पढ़ाई मजबूरी में संचालित हो रही है। इससे बच्चों को पर्याप्त स्थान और अनुकूल माहौल नहीं मिल पा रहा है।स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि वे कई बार शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को स्कूल की हालत से अवगत करा चुके हैं। नगर पंचायत शिवरीनारायण के पार्षद ओम प्रकाश साहू ने बताया कि पूर्व में यहाँ पदस्थ रहे बीईओ को भी स्थिति से अवगत कराया गया था, लेकिन किसी सक्षम अधिकारी ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया। यही कारण है कि हर साल विद्यालय का छात्र दर्ज संख्या घटता जा रहा है, क्योंकि अभिभावक अपने बच्चों को जर्जर इमारत में पढ़ने भेजने से कतराते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बरसात में छत से पानी टपकने के साथ-साथ बाथरूम और मध्यान्ह भोजन का कक्ष भी पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। यहाँ तक कि कार्यालय कक्ष की स्थिति भी दयनीय है लोगों का कहना है कि शिक्षा का अधिकार सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है औरों जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण मासूम बच्चों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। अब देखना होगा कि खबर सामने आने के बाद प्रशासन कब जागता है और विद्यालय के पुनर्निर्माण की दिशा में कदम उठाता है