Breaking News in Primes

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे आयोजित की गई जनरल परेड

0 4

जिला खरगोन

*पुलिस लाईन खरगोन में किया गया जनरल परेड का आयोजन*

 

 

खरगोन जिले से प्राइम संदेश

 

 

• *वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे आयोजित की गई जनरल परेड*

• *पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के द्वारा किया गया परेड का निरीक्षण*

• *अच्छे टर्न आउट वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन हेतु किया पुरस्कृत*

• *जनरल परेड के पश्चात पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना ने पुलिसकर्मियों को किया मोटिवेट आगामी त्योहारों पर अलर्ट रहने के दिए दिशानिर्देश*

 

पुलिस विभाग में अनुशासन बनाये रखने के लिये नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है । पुलिस फोर्स में परेड को अनुशासन की जड़ माना जाता है, परेड होने से पुलिस फोर्स में अनुशासन के साथ ही एक साथ टीम के रूप में कार्य करने की क्षमता बढ़ती है । इसी तरताम्य में आज दिनांक 01.08.2025 को पुलिस लाइन खरगोन मे जनरल परेड का आयोजन किया गया । जनरल परेड के पुलिस बल को तड़के सुबह 06 बजे पुलिस लाईन खरगोन मे परेड ग्राउन्ड मे फालइन किया गया ।

जनरल परेड मे एएसपी ग्रामीण श्रीमति शकुन्तला रुहल जिले के 03 एसडीओपी/डीएसपी, समस्त चौकी एवं थाना प्रभारी एवं पुलिस लाइन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लगभग 128 पुलिसकर्मी मौजूद रहे । फालइन के पश्चयात परेड कमांडर आरआई श्री सौरभ सिंह कुशवाह के द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना को परेड की सलामी दी एवं परेड के निरीक्षण के लिए आमंत्रित किया ।

 

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के द्वारा पुलिसकर्मियों के टर्नआउट को चेक किया गया व अच्छे टर्न आउट वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत भी किया गया । इसके पश्चयात पुलिस विभाग के वाहनों के रख रखाव परखा गया एवं वाहनों को दुरूस्त रखने और आवश्यक सुरक्षा उपकरण हमेशा वाहनों में रखे जाने के निर्देश दिये गये व उसमे आपात स्थिति से निपटने के लिए रखी बलवा ड्रिल सामग्री का भी निरीक्षण किया गया ।

 

पुलिसकर्मियों द्वारा की गई परेड मार्चपास्ट की कार्यवाही के बाद पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के द्वारा परेड मे उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को परेड ग्राउन्ड मोटिवेशनल स्पीच दी गई एवं आगामी त्योहारों पर अलर्ट रहने के दिए दिशानिर्देश दिए गये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!