News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद में 07 उचित दर दुकानें- कनवार, ननमई, दानियालपुर, सैदनपुर, पवैया,अवाना आलमपुर एवं विदनपुर ककोढा निरस्त हैं, जिनकी नियुक्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नियुक्ति की कार्यवाही शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाय।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 75 मॉडल शॉप के सापेक्ष 71 मॉडल शॉप का चिन्हांकन हो चुका है, जिसमें 04 मॉडल शॉप का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 67 मॉडल शॉप निर्माणाधीन है, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने मॉडल शॉप का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद में ई-के.वाई.सी. 86.51% हो गया है तथा जनपद में 1752 लाभार्थियों को जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत चयनित किया गया है, जिसमें से सभी 1752 लाभार्थियों को राशन कार्ड निर्गत किया जा चुका है।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि 01 नवंबर,2025 से किसानों से धान क्रय किए जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान (कामन) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपए प्रति कुंतल तथा धान ( ग्रेड ए) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2389 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। धान क्रय के लिए 29 क्रय केंद्र प्रस्तावित हैं, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में संबंधित उप जिलाधिकारियों से भी आख्या प्राप्त कर लिया जाय।