हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र में शराब ठेका में शराब पीने के बाद एक सरकारी कर्मचारी शराब ठेका पर गिर पड़ा है और वह वहीं पर बेहोश हो गया बेहोश होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे बेहोशी की हालत में स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी शराब पीने के दौरान उसके साथ क्या हुआ है यह बड़ी जांच का विषय है जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं परिवार में कोहराम मचा है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के कोखराज निवासी मोहनलाल सरोज उम्र 59 वर्ष पुत्र स्वा रणधीर मोटर मकैनिक के पद पर सरकारी कर्मचारी थे जो प्रयागराज किला में ड्यूटी करते थे वह शराब के सौकीन थे सोमवार को वह अपने घर से शराब पीने के लिए कोखराज के शराब ठेका पर आए थे और शराब पीकर चक्कर आने पर वही बैठ गए कुछ देर बाद ही वह वही गिर गए और पड़े रहे शराब में क्या मिला था कि शराब पीते ही वह शराब ठेका पर बेहोश हो गए लोगों को लगा कि नशा अधिक होगा लेकिन काफी देर न उठने पर लोगों ने देखा तो वह हिलडुल नही रहे थे तभी मौके पर मौजूद लोंगो के द्वारा 108 एम्बुलेंस की मदद से उनको नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया और घर वालों को सूचना दी गयी लेकिन अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया है जानकारी के अनुसार वह ड्यूटी से आने के बाद प्रति दिन शराब पीते थे जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं परिवार में कोहराम मचा हुआ है मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है।