जांजगीर जिला हुआ गौरवान्वित शिवरीनारायण की बेटी श्री नायर ने कराते में जीतागोल्ड मैडल
शिव कुमार शर्मा शिवरीनारायण
जांजगीर चांपा जिले के टेंपल सिटी शिवरीनारायण कि महज 11 साल के बेटी श्री नायर जो ट्रिनीटी कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में 6 वी क्लास की छात्रा है वो लगातार चार वर्षो से कराते की क्षेत्र में विभिन्न स्तर चाहे वो ब्लॉक लेवल ,स्टेट लेवल,या फिर नेशनल लेवल हो उन सभी प्रतिस्पर्धा में श्री ने गोल्ड सिल्वर और ब्रांच मेडल जीत कर अपने नगर शिवरीनारायण एवं माता-पिता शाहित जांजगीर चाम्पा जिले का नाम पूरे दुनिया में रोशन कर दिया है इस कड़ी में एक बार और आज छत्तीसगढ़ ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2025 में भाग लेकर श्री नायर ने फाइट करते हुए लगातार फर्स्ट राउंड में दुर्ग जिले के खिलाड़ी को हराया सेकंड राउंड में अंबिकापुर जिले के खिलाड़ी को हराया और थर्ड राउंड में श्री नायर ने रायपुर जिले के खिलाड़ी को हराकर प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल अर्जित किया है उनके लगातार फाइट करके जितने का उनके आदम्य साहस को देखकर श्री नायर को सम्मानित करने के लिए खुद छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील चंद्रा महासचिव अविनाश सेठि ने मंच पर श्री नायर को गोल्ड मेडल पहनकर उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की यह कार्यक्रम
बिलासपुर जिले में मोपका स्थित पाटलीपुत्र संस्कृति भवन में “चैंपियंस कप ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2025” का भव्य आयोजन हुआ इस राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न 16 जिले से जिलों से आए लगभग 4 सौ प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। यह आयोजन कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के बैनर तले आयोजित हुआ
इस आयोजन के आयोजक दीपक घाडगे द्वारा शोतोकान कराटे डो – इंडियन एसोसिएशन द्वारा सफल संचालन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की खेल भावना, अनुशासन और जोश ने माहौल को ऊर्जावान बना दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे। अन्य सम्माननीय अतिथियों में अनिल टाह, निवेदिता सरकार, किरण सिंह, गंगा साहू, भुवन कुमार, सुशील चंद्र, तपस बोस, अविनाश सेठी, विनोद कुमार वर्मा तथा शिव मंगल सिंह शामिल थे।
प्रतियोगिता के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजकों को सफल आयोजन हेतु बधाई दी।