प्राचीन श्री नीलकण्ठ महादेव की पचपहाड में निकली शाही सवारी
संवादाता ओम सोनी
सावन मास में भवानी मंडी के पचपहाड़ में पिपलाद नदी के तट पर स्थित अतिप्राचीन श्री नीलकण्ठ महादेव मन्दिर समिति द्वारा रविवार को शिव शाही सवारी निकाली गई। शाही सवारी दोपहर में शिवालय प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ प्रारम्भ हुई जो शीतला माता मार्ग,कुम्हार मोहल्ला,खाई कुईया, तहसील मार्ग,भैसोदा दरवाजा,गणेश चौक, श्रीराम मन्दिर मार्ग से होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्ग से पुनः शिवालय प्रांगण पहुंची जहां महाआरती के पश्चात महाप्रसादी वितरण हुआ।
शाही सवारी की अगवानी में डीजे पर बज रहे भजनों पर श्रद्धालु झूमते नाचते दिखे इसके पीछे झांकीया और केसरिया परिधान में महिलाएं भोले के भजनों पर झूमती चल रही थी भोले बाबा शिव शाही पालकी में विराजमान थे जिनकी पालकी को श्रद्धालुजन खींचते हुए चल रहे थे। मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ हुआ बाबा का भव्य स्वागत।
सुबह से जारी वर्षा भी नही रोक पाई आस्था का सैलाब सेकडो की संख्या में श्रद्धुजन शाही सवारी में शामिल रहे शाही सवारी में।
फोटो ;~ शाही सवारी में श्रद्धालुजन एवं भोले बाबा पालकी में विराजित