Breaking News in Primes

जिले में चलाया जा रहा टी बी मुक्त अभियान गांवों में शिविर लगाकर की जा रही स्वास्थ्य एवं टी बी की जांच!

0 6

जिले में चलाया जा रहा टी बी मुक्त अभियान गांवों में शिविर लगाकर की जा रही स्वास्थ्य एवं टी बी की जांच!

 

संवादाता ओम सोनी शासन द्वारा चलाए जा रहे टी बी मुक्त प्रदेश अभियान के तहत मंदसौर जिला कलेक्टर अदिति गर्ग के निर्देश एवं जिला मुख्य चिकिसा अधिकारी अधिकारी डॉ जी एस चौहान के मार्गदर्शन और जिला क्षय अधिकारी डॉ आर के द्विवेदी डीपीसी सतीश शर्मा के सानिध्य में जिले में चलाए जा रहे टी बी मुक्त जागरूकता रथ ने जिले के ग्रामों भालोट,धुधड़का में पहुंचकर शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ सरपंच नानालाल मेगरीया ने किया।

शिविर में चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

अमलावादा डॉ वंदना जैन एवं अन्य डाक्टरों निशा शर्मा, नीरज वर्मा,मोहम्मद सादिक,दानिश फाजिल,निलेश उपाध्याय,निशा नागर आदि के द्वारा ग्रामों में लगाए जा रहे शिविरों में ग्रामीणजनो के स्वास्थ्य की जांचे शुगर ब्लड प्रेशर रक्त अल्पता टी बी आदि की जांचे की साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों की जांच कर उनकी मां को समय पर सभी टिके लगवाने और पल्स पोलियों की दो बूंद पिलाने के लिए समझाया। इसी में गर्भवती महिलाओ को प्रतिमाह ए एन सी की करवाने और टीके लगवाने की समझाइए दी l

जिला स्वास्थ्य विभाग के जगदीश खींची ने ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए बीमारी के लक्षण और इलाज के बारे में समझाया मोटापा हर बीमारी की जड़ है समय समय पर अपनी जांच करवाते रहे।

प्रदेश सरकार द्वारा सभी स्वास्थ्य एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी प्रकार की जांचों के लिए व्यवस्था की गई है। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर विष्णु गहलोत, सी एच ओ गुलशेर खान, सीमा पाटीदार एक्सरे

टेक्निशियन महेश सिंघाड़िया अजय पटेल ए एन एम एवं आशा कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

*फोटो :~ शिविर में जांच करते डॉ एवं बीमारी के बारे समझाइए देते*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!