मौसम विभाग ने आज MP के 53 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इस मानसूनी सीजन में आज पहली बार 53 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का रेड, ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी किया गया है।
*मौसम विभाग ने आज MP के 53 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।*
इस मानसूनी सीजन में आज पहली बार 53 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का रेड, ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी किया गया है।
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश का रेड येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी है। सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, जबलपुर, कटनी, , डिंडौरी, और अनूपपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर 24 घंटे के दौरान साढ़े 4 इंच से अधिक पानी गिरने की संभावना है। इस समय मध्य प्रदेश में दो मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, जिसके चलते मध्य प्रदेश में भारी बारिश का स्ट्रांग सिस्टम लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, इसका असर अगले चार दिनों तक रहेगा । यानी जुलाई महीने में मध्य प्रदेश वालों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है।