हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कारगिल युद्ध में हिस्सा लिए वीर सैनिकों को अंगवस्त्र पहनाकर किया गया सम्मानित
कौशांबी…शौर्य और पराक्रम के प्रतीक कारगिल विजय दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य की अध्यक्षता में बतौर मुख्यातिथ काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश गौतम व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने संबोधित किया व कारगिल युद्ध में हिस्सा लिए वीर सैनिकों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथ कमलेश गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा की कायरतापूर्ण हरकतें हमने हमेशा पाकिस्तान को शांति का मौका दिया। लेकिन उन्होंने हमेशा ही कायरतापूर्ण हरकतें की है। सेना प्रमुख ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारा संकल्प,संदेश और प्रतिक्रिया है हमारी वायु रक्षा ड्रोन और मिसाइलों के खिलाफ एक मजबूत दीवार के रूप में खड़ी रही।जो भारत की संप्रभुता,अखंडता और लोगों को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रही हैं,उन्हें भविष्य में भी करारा जवाब दिया जाएगा हम एक विकसित,आधुनिक और भविष्यवादी शक्ति बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं।
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित किया कि 1999 में कारगिल विजय के बाद देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों के शौर्य पराक्रम व बहादुरी के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है यह स्मृति दिवस भारत और पाकिस्तान के बीच मई 1999 में शुरू हुए कारगिल युद्ध के समापन का प्रतीक है कारगिल युद्ध भारत की जीत के साथ समाप्त हुआ लेकिन देश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी।इस युद्ध में भारत की ओर से कुल 527 सैनिक शहीद हो गए क्योंकि अधिक ऊंचाई पर होने के कारण सैनिकों को नुकसान हो रहा था जबकि पाकिस्तान की ओर से यह संख्या 357 से 453 के बीच बताई जा रही है इस युद्ध में भारत के सैनिकों को दुर्गम चोटियों पर लड़ने का शानदार अनुभव मिला ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया तदोपरांत संगोष्ठी डायट मैदान से मंझनपुर चौराहा तक मशाल जुलूस निकाल कर सभी ने अपनी अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित की इस मौके पर सूबेदार मदन सिंह,एससी एसटी अयोग के सदस्य जितेंद्र कुमार,निवर्तमान विधायक मंझनपुर लाल बहादुर,कृष्ण चंद्र गुप्ता,नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी,कविता पासी,शीलू पाण्डेय,चंद्र दत्त शुक्ल,संजय जायसवाल,दीप चंद्र दिवाकर,जिला पदाधिकारीगण,सभी मण्डल अध्यक्षगण,मोर्चो के जिलाध्यक्षगण, आमनगरिकगण,कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।