News By-नितिन केसरवानी
कारगिल विजय दिवस पर भरवारी में बलिदानियों को किया नमन, पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित
26 वर्षों के पराक्रम और विजय का सम्मान, ये सिर्फ तारीख नहीं, जज़्बे की याद है
भरवारी: नगर स्थित वशिष्ठ गेस्ट हाउस प्रांगण में शनिवार को पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पूर्व सैनिकों ने विजय दिवस मनाया, मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक व पूर्व विधायक मंझनपुर लाल बहादुर व विशिष्ट अतिथि डॉ प्रेम प्रकाश शर्मा ने दीप प्रज्वलन व स्वागत गीत के साथ शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ साथ ही पूर्व सैनिकों व शहीद सैनिकों की वीर वधुओं को माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया|
राष्ट्रीय कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भरवारी कस्बे के वशिष्ठ गेस्ट हाउस में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में मंझनपुर के पूर्व विधायक व पूर्व सैनिक लाल बहादुर ने राष्ट्रसेवा में अपना अमूल्य योगदान देने वाली वीर नारी केला देवी, प्रियंका मिश्रा व कारगिल युद्ध विजेता हवलदार दशरथ करवरिया, सूबेदार मेजर नरेंद्र तिवारी, सूबेदार शिव शंकर यादव, सूबेदार विजय कुमार, नायक भोलानाथ पाल सहित पच्चीस पूर्व सैनिकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्होंने कारगिल युद्ध की स्मृतियों को साझा करते हुए उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया। इस आयोजन के माध्यम से कारगिल युद्ध के शौर्य, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में युवाओं से राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। पूर्व सैनिक दशरथ करवरिया ने कारगिल युद्ध की स्मृतियों को साझा करते हुए उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया। इस आयोजन के माध्यम से कारगिल युद्ध के शौर्य, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में युवाओं से राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। इस दौरान शारदा प्रसाद वर्मा, सुनील कुमार मिश्रा, अश्वनी कुमार पांडेय सहित सैकड़ों सैनिक मौजूद रहे|