थाना सनावद खरगोन पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश
लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब खान
आरोपी ने 17/7/2025 को फारेस्ट नाके के सामने की हत्या पुछताछ में आरोपी ने कबुल की एक माह पूर्व एक ओर हत्या की घटना पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने की दोनों की हत्या पहले पिलाई शराब फिर गमछे से की गला दबाकर हत्या हत्या की घटना को दुर घटना बताने के लिए एक शव को रोड किनारे फेंका व दुसरे को नदी में हत्या की घटना को गंभीरता से देखते हुए खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मिणा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकुनतला रूहल ग्रामीण व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडवाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सनावद रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर उक्त हत्या की घटना में शामिल आरोपी को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था सनावद थाना प्रभारी व उनकी पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए आसली आरोपी तक पहुची ओर हत्या के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की