News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कड़ा कौशाम्बी: गंगा नदी के कड़ा कुबरी घाट में स्नान करने गई एक वृद्ध महिला पैर फिसलने से गंगा के गहरे जल में चली गई है जब तक लोग उसे बाहर निकाल पाते तब तक महिला की मौत हो गई है महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है|
जानकारी के मुताबिक कड़ा धाम थाना क्षेत्र के चक्र सैनी गांव निवासी रामकली उम्र लगभग 80 वर्ष पत्नी राम सजीवन अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ शुक्रवार को गंगा नदी के कुबरी घाट कड़ा में स्नान करने गई थी स्नान के दौरान वृद्ध महिला गंगा नदी में गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी मौके पर मौजूद विनय पांडा ने महिला को नदी में डूबते देखा तो शोर मचाया शोर सुनकर आसपास के गोताखोर मकबूल सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और बुद्ध महिला को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक वृद्ध महिला की मौत हो चुकी थी महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है पुलिस में महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|