News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
भरवारी/कौशांबी: रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित एन डी कॉनवेंट स्कूल एंड कॉलेज में हाल ही में विद्यालय में नवप्रवेशित छात्रों के अभिभावकों के साथ इंटरएक्टिव मीटिंग विथ अवर न्यू पेरेंट्स’ नामक एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल अभिभावकों और विद्यालय प्रशासन के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने हेतु था, बल्कि इससे विद्यालय की नीतियों, शिक्षा प्रणाली और बच्चों के बहुआयामी विकास को साझा करने का एक सशक्त मंच भी तैयार हुआ।इस संवादात्मक बैठक का नेतृत्व रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का हस्तांतरण नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनडी कन्वेंट स्कूल प्रत्येक बच्चे की विशेषता को समझते हुए उसे एक सशक्त, संवेदनशील और संस्कारित नागरिक बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।
इस अवसर पर रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन के सचिव देव गुप्ता,डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार एवं डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मयंक कुमार मिश्रा कोऑर्डिनेटर नितेश सिंह भी उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय की शैक्षणिक रूपरेखा, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों, नैतिक शिक्षा, तकनीकी समावेशन एवं बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे विद्यालय प्रत्येक विद्यार्थी को एक अलग पहचान और मंच देने का कार्य करता है।बैठक के दौरान कई अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षण स्तर, अनुशासन, शिक्षक-अभिभावक संवाद व्यवस्था एवं छात्र केंद्रित गतिविधियों की खुले मन से सराहना की। साथ ही, उन्होंने एनडी कन्वेंट स्कूल के इस प्रयास को एक सकारात्मक कदम बताया जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में पारदर्शिता एवं सहयोग की भावना और भी प्रबल होगी कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित अभिभावकों ने अपने विचार, सुझाव एवं प्रश्न साझा किए। सभी का विद्यालय प्रबंधन ने खुले मन से स्वागत किया और आश्वासन दिया कि अभिभावकों के सहयोग से एक सशक्त शैक्षणिक परिवेश की स्थापना की जाएगी।यह इंटरएक्टिव मीटिंग न केवल संवाद का माध्यम बनी, बल्कि एक विश्वास और सहभागिता का सूत्रपात भी किया, जिससे एनडी कन्वेंट स्कूल और अधिक ऊर्जा के साथ भविष्य की ओर अग्रसर रहेगा।