News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और बढ़ाने के दिए निर्देश
कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज प्राथमिक विद्यालय रहीमपुर मोलानी का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापिका मोहसीना, सहायक अध्यापिका नीतू व श्वेता केसरवानी एवं शिक्षामित्र साजेदा खातून उपस्थित पाई गई तथा सहायक अध्यापक सुशील कुमार निर्मल अवकाश पर पाए गए।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में 102 नामांकित छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 76 छात्र छात्राएं उपस्थित पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका को विशेष प्रयास कर एवं अभिभावकों को जागरुक कर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक कक्ष का भ्रमण कर बच्चों से संवाद किया।