Breaking News in Primes

नहीं रहे शिक्षाविद मझौली (पांड) निवासी पंडित रामराज शुक्ल।

0 149

नहीं रहे शिक्षाविद मझौली (पांड) निवासी पंडित रामराज शुक्ल।

रीवा के सुपर स्पेशलिस्ट हास्पिटल में ली अंतिम सांस
गृह निवास में चल रही अंतिम संस्कार की तैयारी।

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

अत्यंत दुखद खबर जिले के मझौली ब्लाक की है । जहां के शिक्षाविद सेवा निवृत्त कन्या विद्यालय मझौली के प्राचार्य , बीआरसीसी समाजसेवी जिन्होंने विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष के पद पर रहते हुए जिले के हिंदू समाज को जागृत कर सुशोभित, सुसज्जित बनाने में हर वर्ग समुदाय के समाज में अपनी अलग छाप छोड़ वाले पंडित रामराज शुक्ल जो सेवा निवृत्त कलेक्टर रामानंद शुक्ल एवं मझौली अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुधीन्द्र शुक्ल के सगे भाई हैं उनकी मृत्यु हृदय गति रुक जाने के कारण रीवा के सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में उपचार के दौरान कल 24 जुलाई 2025 को शाम करीब 7–8 बजे हो गई। जिनके पार्थिव शरीर को देर रात्रि ग्रह ग्राम मझौली (पांड) लाया गया है । जहां अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। बता दें कि मृतक श्री शुक्ला जी के परिवार के अधिकांश लोग नौकरी पेसे में है जो गृह जिले संभाग एवं प्रदेश से बाहर पदस्थ है। आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण पहुंचने में देरी हो रही है जिस कारण मुखाग्नि में विलंब है।
विदित हो कि सात भाइयों में मृतक दूसरे नंबर के थे जो अन्य छवो भाइयों के साथ उनके पुत्र व पुत्र बंधु अपने पुत्र -पुत्र वधु, नाती -पंती से भरा खेलता -कूदता खुशियों से परिपूर्ण परिवार छोड़ कर पृथ्वी लोक से 75 वर्ष की आयु में विदा ले लिए।जिनकी मृत्यु की खबर लगता ही क्षेत्र में मातम छा गया तथा शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का मृतक के घर आने जाने वालो का तांता लगा हुआ है जो पार्थिव शरीर में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह देने तथा परिवार जनों को इस अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करते देखे गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!