Breaking News in Primes

आगामी त्यौहार शिव डोला नाग डोला को लेकर टांडा बरूड थाना परिसर पर वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक रखीं गई

0 16

आगामी त्यौहार शिव डोला नाग डोला को लेकर टांडा बरूड थाना परिसर पर वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक रखीं गई

 

 

लोकेशन खरगोन

रिपोर्ट अय्युब खान

 

वरिष्ठ अधिकारियों में से खरगोन नायाब तहसीलदार खरगोन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोहित लखारे थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लौवंशी की उपस्थिति में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में चर्चा शुरू की

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टांडा बरूड थाना परिसर पर समय समय पर शांति समिति की बैठक रखीं जाती इसी को लेकर गुरूवार शाम को थाना परिसर पर थाना प्रभारी लक्षमण सिंह लौवंशी की उपस्थिति में थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में आस पास क्षेत्र के गाँव से आये सरपंच सचिव एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक में चर्चा शुरू की गई आगामी त्यौहार आपसी भाईचारा से मनाया जाये ऐसी कोई भी बात हो तो तत्काल पुलिस को बताये पुलिस आप के साथ है डिजे पर प्रतिबंध है अगर डिजे लाये तो एसडीएम से परमिशन लाये ऐसे भडकाऊ गाना गाने न चलाये जिस रूट से परमिशन हो उसी रूट जाये साथ ही नशे न करने के लिए भी विशेष रूप से चर्चा की

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!