*हरियाली अमावस्या पर पोलाडूगर महादेव पर लगा मैला विधायक सिसौदिया भी पहुंचे दर्शन के लिए*
*संवादाता ओम सोनी*
हरियाली अमावस्या पर गरोठ तहसील के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल पोलाडूगर महादेव में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया।
यहां पहाड़ी पर स्थित महादेव मंदिर पर गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक चंदरसिंह सिसोदिया के द्वारा भोले बाबा के सैंकड़ों भक्तों के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया तथा क्षेत्र की उन्नति के लिए मंगल कामना की गई।
ज्ञात हो की इस अतिप्राचीन पोलाडूगर महादेव मंदिर पर प्रतिवर्ष हरियाली अमावस्या के दिन एक दिवसीय मेले का आयोजन होता है क्षेत्र तथा दूर दूर से श्रद्धालुजन यहां पर भोलेनाथ जी के दर्शनों के लिए आते है तथा मेले का आनंद लेते है। मेले में आने वाले भक्तों के जलपान की व्यवस्था क्षेत्र के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया की गरिमामय उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
एएसपी गरोठ हेमलता कुरील, एसडीओपी विजय यादव के मार्गदर्शन में टीआई हरीश मालवीय के नेतृत्व में पुलिस टिम मुस्तैद रही। वहीं पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवान सिंह चंद्रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान जनपद सदस्य प्रतिनिधि अरुण मनीष पाटीदार ने भी आने वाले श्रद्धालुजन की व्यवस्था को संभाला ।
*फोटो : पोलाडूगर महादेव पर दर्शन के लिए विधायक सिसोदिया एवं श्रद्धालुजन*