लोकेशन भानपुरा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश
क्षेत्रीय विधायक सिसोदिया की अध्यक्षता में श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई
देखिए video
संवादाता ओम सोनी
एंकर :~ गरोठ-भानपुरा
क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर प्रबंध समिति की आवश्यक बैठक क्षेत्रीय विधायक चन्दर सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता, मंदिर समिति के अध्यक्ष एस.डी.एम राहुल सिंह चौहान, सचिव तहसीलदार भानपुरा विनोद शर्मा पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़ की उपस्थिति मे हुई।
श्री दुधाखेडी माताजी का नवीन मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर होने से बैठक मे अभी तक के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई साथ ही आने वाले दिनों मे होने वाले कार्यो पर मंदिर के ठेकेदार चिंतन सोमपुरा को आवश्यक निर्देश दिए गए।ज्ञात हो की विगत 2 माह पूर्व प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करने आने पर उनके द्वारा माता जी की पूजा अर्चना के बाद मंदिर के विकास को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए हुए माता मंदिर को ऐतिहासिक मंदिर बनाए जाने की घोषणा भी की गई थी।
पूरे क्षेत्र के साथ ही यह माता मंदिर मध्य प्रदेश और राजस्थान में लोगो की आस्था विश्वास और श्रद्धा का केंद्र बन चुका है।
विजुअल :~ विधायक सिसोदिया के साथ एडीएम चौहान तहसीदार विनोद शर्मा