मुख्य विकास अधिकारी ने रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर बस को किया रवाना
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने आज दिनांक 14 जुलाई, 2025 को आयोजित रोजगार मेले में गौतम सोलर प्रा0 लि0 भिवानी, हरियाणा में चयनित अभ्यर्थियों में से कुल 35 अभ्यर्थियों के बस को विकास भवन प्रसारितसे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुये शुभकामनांए दी। उपायुक्त स्वतः रोजगार सुखराज बन्धु एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप सिंह ने समस्त चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन/डायट प्राचार्य निधि शुक्ला ने अवगत कराया कि निकट भविष्य में और कम्पनियो द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को इसी प्रकार कम्पनियों में भेजा जायेगा। इस अवसर पर जिला कौशल प्रबन्धक दीपक मौर्या, योगेन्द्र शुक्ला, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक शिवनरेश शुक्ला, जिला सेवायोजन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।