*विधायक सिसोदिया के प्रयासों से भैसोदा नगरपरिषद कर रही न्यू कीर्तिमान स्थापित*
*संवादाता ओम सोनी*
विगत 03 वर्षो पूर्व हुए नगरपालिका एवं नगर परिषदों के चुनावों में गरोठ भानुरा विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गरोठ नगरपालिका सहित भैसोदा नगर परिषद के चुनावों में जीत कर परचम लहराया गया तथा दोना ही जगह भाजपा का बोर्ड़ बनवाया। तत्समय जब भैसोदा नगर परिषद में बीजेपी का बोर्ड बैठा था तो विरोधियों के मुंह पर एक ही बात थी की जल्दी ही भाजपा बोर्ड गिर जाएगा मगर ऐसा नही हुआ और वर्तमान में आज भैसोदा नगर पारिषद अपना 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा करनें जा रही है इसका कारण है कि भाजपा के द्वारा शुरू से ही जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाकर उनके हाथों में जवाबदारी सौंपी गई थी जिसका परिणाम है कि आज नगर परिषद विकास की राह पर है। भैसोदा नगर परिषद अध्यक्षा गायत्री अजय पौराणिक एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा नें सभी पार्षदगणें को साथ लेकर एक मत से जनसेवा और विकास के कार्य किये है इस निरंतर विकास के चलते ही आज भैसोदा मंडी में सीसी रोड, पैयजल पाईप लाईन, नया बस स्टैंड, सुलभ काम्पलेक्स जैसी कई सुविधाऐं नगर पारिषद वासियों को मिल रही है। वहीं भैसोदा के 15 ही वार्डो में भीषण गर्मी के चलते पैयजल के निराकरण के लिये पैयजल की सप्लाई व्यस्था में हाथो हाथ सुधार करवा साथ ही टैंकर से भी पानी घर घर पहुंचाया और समस्या का निदान किया गया।
विधानसभा चुनावों के दौरान 13 नवं 2023 को विधानसभा प्रत्याशी के रुप में वर्तमान विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के भैसोदा मण्ड़ी में पूर्व भाजपा भैसोदा मण्ड़ल उपाध्यक्ष हेमंत गुर्जर के साथ मालीपुरा में जनसंपर्क के दौरान वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 के वार्डवासियों खासकर महिलाओं के द्वारा इस मार्ग पर रहवसियों को आनें जानें के मार्ग में भीषण कीचड़ और फिसलन होनें से बच्चों और महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा वे गिरकर चोटिल हो रहे है इस वार्ड में सीसी रोड़ के निर्माण की मांग रखी गई थी जिसको लेकर वार्डवासियों के लंबित चली आ रही सीसी रोड़ के निर्माण की मांग को पूरा करते हुए क्षेत्र के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के द्वारा इस 1.9 किलोमीटर के मार्ग निर्माण के लिये 3 करोड़ की राशी की स्विकृति करवाकर सीसी रोड़ मालीपुरा सुल्तानपूरा सी सी रोड़ के निर्माण का कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है ज्योकि वार्ड 8 एव 9 से होकर गुजरेगा इस मार्ग निर्माण से वार्ड के 3000 से अधिक रहवासियों एवं सैंकडों आवागमन करनें वालों को राहत एवं सुविधा मिलेगी।
*विधायक सिसोदिया का किया आभार व्यक्त*
सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ की राशि स्वीकृत करवाए जाने को लेकर नगर परिषद भैसोदा अध्यक्षा गायत्री अजय पौराणिक एवं उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा सहित वार्ड पार्षदगणों और वार्ड वासियों ने विधायक सिसोदिया का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।
*जनहित में सरकार के साथ आमजन नें भी निजी जमीन देकर किया सहयोग :-*
सीसी रोड़ के मार्ग निर्माण में कई रोड़े भी थे जिनमें सबसे अहम मुद्दा निर्माण राशि की स्विति के साथ ही मार्ग में आ रही निजी जमीनों का था दो ही दुश्कर कार्यो को पूर्ण करनें के बाद ही इस रोड़ का निर्माण हो पाना संभीव था ऐसे में क्षेत्र के विधायक चंदर सिह सिंदिया के द्वारा 3 करोड़ की राशी को स्विकृत करवाया जाकर एक उपलब्धी क्षेत्र को प्रदान की गई तो वहीं आमजन भी इसमें पीछे नही रहे और मार्ग में आ रही जमीन दान में दी गई जिनमें प्रमुख रुप से भवानीमण्ड़ी नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, पूर्व विधायक स्व. राजेश यादव के छोटे भाई मुकेश यादव,विकास यादव, सत्यनारायण पाटीदार, कमल हटवाल, बंशीलाल, बबेरवाल, मुकेश झाला, बहादुर सिंह, राधेश्याम मीणा, भंवरलाल,0 मीणा नें अपनी जमीनें दान में देकर इस रोड़ के निर्माण में अपना मानवीय सहयोग प्रदान किया जिससे निर्माण की दोनों ही राहे आसान हो गई। ं