Breaking News in Primes

खंडवा हरदा हाइवे को जोड़ने वाला चाड़ीदा मार्ग अपनी बदहाली पर आँशु बहा रहा हैं!

भाजपा सरकार की विकाश कार्य की पोल खोलती प्रधानमंत्री सड़क!

0 252

*खंडवा हरदा हाइवे को जोड़ने वाला चाड़ीदा मार्ग अपनी बदहाली पर आँशु बहा रहा हैं!*

 

*भाजपा सरकार की विकाश कार्य की पोल खोलती प्रधानमंत्री सड़क!*

 

*मंत्री विजय शाह के विधानसभा क्षेत्र का विकाश!*

 

आजादी के 75 वर्षो बाद भी आदिवासी बाहुल्य ग्रामीणो को मूलभूत सुविधा का अभाव ।

खालवा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम चाड़ीदा से खंडवा,हरदा हाइवे को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क बरसात के दिनों मे हादसों का सबब बन गयी हैं!

 

चाढ़ीदा मार्ग की सड़क इन दिनों पूरी तरह खस्ता हाल हो चुकी है, गड्ढे इतने बड़े हैं कि बाइक और चारपहिया वाहन चलाना भी दुसबार हो गया हैं!

 

इस सड़क की वर्षों से मरम्मत का कार्य नहीं किया जो ग्रामीणों एवं वाहन चालको के लिए मौत का कारण बन गया हैं!

 

इधर वाहन चालको का कहना हैं की इस मार्ग पर आये दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन इस और आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने और ना ही सम्बंधित विभाग ने देखना उचित समझा जो राहगीरों और वाहन चालको का मौत का कारण बन रहा हैं!

 

 

*181 सी एम हेल्पलाइन पर शिकायत बनी तमाशबीन!*

 

 

आपको बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता की समस्या के लिए 181 सी एम हेल्पलाइन निकाली गयी थी जिससे ग्रामीण अपनी समस्या की शिकायत दर्ज करा सके लेकिन इस सीएम हेल्पलाइन का फायदा मिलना तो दूर इस सी एम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने के बाद अधिकारी बिना जांच करे ही बंद कर देते हैं!

 

 

खाश बात तो यह हैं की ग्राम में कोई बीमार हो जाए तो अस्पताल ले जाने में घंटों लग जाते हैं, इस स्तिथि मे कभी गर्भवती महिला को ले जाना पड़े तो इस खस्ता हाल मार्ग पर से तो हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही रास्ते मे दम तोड़ देगी!

 

 

हम गरीब लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं, इसलिए शिकायत नहीं कर पाए, मगर अब चाहते हैं कि जल्द मेंटेनेंस हो ताकि हादसों से जान बच सके।

 

 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बाइक और साइकिल सवार इन गड्ढों में गिरते हैं, लोग मिट्टी डालकर रास्ता बना रहे हैं।

देखिए video

 

ग्रामीणों का अब बारिश में हालात और खराब हो गए हैं, जिससे गांव में आना-जाना मुश्किल हो गया है।

 

ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इस सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि बच्चों और ग्रामीणों की जान को बचाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!