भाजपा नगर मंडल की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा एवं विधायक कालूराम मेघवाल के आतिथ्य में हुआ*
*भाजपा नगर मंडल की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा एवं विधायक कालूराम मेघवाल के आतिथ्य में हुआ*
*संवादाता ओम सोनी*
विगत दिवस भाजपा नगर मंडल भवानीमंडी की बैठक जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा एवं क्षेत्र के विधायक कालूराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में गणेश मंदिर परिसर में आयोजित हुईl बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी की छवि पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उसके बाद परंपरानुसार सभी अतिथियों का पुष्पमाला एवं भाजपा का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
बैठक में जिला अध्यक्ष शर्मा ने अपने उद्बोधन में संगठन की एकता, अनुशासन और विचारधारा के प्रति समर्पण पर बल देते हुए कहा कि पार्टी का वास्तविक बल उसके जमीनी कार्यकर्ता हैं जो दिन-रात राष्ट्र निर्माण की दिशा में लगे रहते हैं और सभी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया इसी में डग विधानसभा क्षेत्र विधायक कालूराम मेघवाल ने क्षेत्र में हो रहे विकास को गिनवाते हुए राजगढ़ पेयजल परियोजना, उपजिला अस्पताल, खेल संकुल आदि सहित सभी क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों को गिनवाया गया बैठक में विशिष्ठ अतिथि प्रधान सुल्तान सिंह, प्रकाश वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्षगण राधेश्याम गुप्ता, कमलेश चतुर्वेदी, विनय पोरवाल, सुनिश दीक्षित, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर,पिंकी गुर्जर एवं रशीद भाई, महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजीता पांडेय, जिला मंत्री इंद्रा पाल, ओमप्रकाश चतुर्वेदी गुरभेज सिंह छाबड़ा सहित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता,पदाधिकारीगण, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, पार्षदगण, युवा मोर्चा सहित सभी मोर्चो के पदाधिकारी, प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थिति रहे। कार्यकर्ताओं ने
जिला अध्यक्ष को महाकाल की छवि भेंट कर सम्मान किया। बैठक का समापन मंडल अध्यक्ष प्रदीप जैन द्वारा आभार व्यक्त कर किया गया।
*फोटो :~ बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अतिथिगण*