Breaking News in Primes

गीदम नगर में असमाजिक तत्वों का आतंक, आधी रात पत्रकारों की गाड़ी पर पत्थर से हमला” “बाइक सवार ने पत्थर से हमला कर फोड़ा गाड़ी फ्रंट ग्लॉस

0 138

“गीदम नगर में असमाजिक तत्वों का आतंक, आधी रात पत्रकारों की गाड़ी पर पत्थर से हमला”

“बाइक सवार ने पत्थर से हमला कर फोड़ा गाड़ी फ्रंट ग्लॉस

दंतेवाड़ा: गीदम नगर में शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि नगर के वार्ड नं 11में खड़ी एक कार एव शिशु मंदिर विद्यालय गीदम के पास खड़ी स्कॉर्पियो इन दोनों वाहन पर एक अज्ञात शख्स ने पत्थर से हमला कर दिया । इस घटना से स्कॉर्पियो वाहन एव काले रंग की कार क्षतिग्रस्त हो गई जिसके बाद घटना की सूचना गीदम थाने में दी गई जिसकी जांच गीदम पुलिस कर रही है । इधर आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगालने पर बाइक चालक युवक आधीरात करीब 2 बजे कार मे पथराव करता हुआ नजर आ रहा है हालांकि यह कौन है कहा का है इसकी जानकारी अभी नही मिल पाई है। सबसे बड़ी बात यह है कि युवक बड़े-बड़े पत्थर बाइक में लेकर ही चल रहा है और बाइक चलाते-चलाते ही वाहन पर पथराव करता हुआ फुटेज में नजर आ रहा है। दोनों वाहन गीदम नगर के पत्रकार दिनेश शर्मा एव अनीष गुप्ता की बताई जा रही है। नगर में इस तरह की घटना से लोगो में आक्रोश एव भय का माहौल बना हुआ है । बता दे कि दो दिन पूर्व ही नगर में एक अज्ञात शख्स द्वारा आधी रात एक व्यापारी की स्कूटी जलाने का भी मामला सामने आया था। शहर में लगातार ऐसी आपराधिक घटनाओं से नगर की जनता में भय का माहौल बना हुआ है, लोग अपनी वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे है, इसके साथ ही पुलिस के रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे है। हालांकि इसकी लिखित सूचना दोनों पत्रकारों ने शनिवार को गीदम थाने में दी है अब देखना होगा कि गीदम पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही कर पाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!