*खरगोन पुलिस ने किया 01 नाबालिग बालिका को दस्तायाब*
खरगोन जिले से प्राईम संदेश
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा नाबालिग बालक व बालिकाओं को अधिक से अधिक दस्तायबी करने हेतु निर्देशित किया गया था । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम में 12.05.25 को फरियादी निवासी ग्राम कसरावद ने अपनी नाबालिग बालिका की गुम होने की सुचना प्राप्त हुई थी, जिसपर थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 203/25रा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा निरंतर बालिका को खोजने के प्रयास किये जा रहे थे । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को बालिका की ग्राम माडिया थाना माडिया जिला जूनागढ़ गुजरात में होने की सुचना प्राप्त हुई । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल रवाना होकर स्थानीय पुलिस की मदद से बालिका को सकुशल अभिरक्षा में लिया गया है । बालिका के कथनों के आधार पर प्रकरण में अग्रिम विवेचना की जाएगी ।
उक्त की गयी कार्यवाही में एसडीओपी मण्डलेश्वर श्रीमती श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कसरावद श्री राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्त्व में सउनि मोहन सिंगला, प्रआर.659 महेश मालवीय, आर.776 रामू सिंह, आर.622 मुकेश मुवेल, म.आर.1033 सुनिधि एवं सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा । । शेष गुम बालक/बालिकाओं की दस्तायाबी के प्रयास निरंतर जारी है