खरगोन पुलिस अधीक्षक खरगोन शहर में भ्रमण के दौरान घायल को अपने शासकीय वाहन से जिला अस्पताल पहुचाया जाह घायल का उपचार शुरू किया गया
खरगोन पुलिस अधीक्षक खरगोन शहर में भ्रमण के दौरान घायल को अपने शासकीय वाहन से जिला अस्पताल पहुचाया जाह घायल का उपचार शुरू किया गया
खरगोन जिले से प्राईम संदेश
आज दिनांक 19.07.25 को देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन पर खंडवा रोड पर एक मोटर साइकल चालक के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई ।
कंट्रोल रूम खरगोन के द्वारा थाना कोतवाली खरगोन व थाना जैतापुर को वायरलेस सेट पर सूचित कर तत्काल खंडवा रोड पहुंचने के लिए बताया गया ।
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना शहर में कस्बा में भ्रमण कर पेट्रोलिंग कर रहे थे ।
वायरलेस सेट पर प्रसारित सूचना पर पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना तत्काल खंडवा रोड पहुंचे एवं अपने शासकीय वाहन से घायल तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां घायल का इलाज किया जा रहा है ।