खरगोन पुलिस के लगातार प्रयासों से 02 नाबालिग बालिका को दस्तायाब गुम हुई बालिकाये पुलिस के प्रयासों से मिली
खरगोन पुलिस के लगातार प्रयासों से 02 नाबालिग बालिका को दस्तायाब गुम हुई बालिकाये पुलिस के प्रयासों से मिली
खरगोन जिले से प्राईम संदेश
बालिकाओं को सकुशल किया परिजनों के सुपूर्द परिजनों ने खरगोन पुलिस का आभार व्यक्त किया पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जौन इंदौर अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेन्ज खरगोन सिदार्थ बहुगुणा द्रारा नाबालिग बालक बालिकाओं को अधिक से अधिक दस्तायाबी करने हेतु निर्देशित किया गया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मिणा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकुनतला रूहल के मार्गदर्शन में समस्त अनु विभागीय पुलिस अधिकारी एंव समस्त थाना प्रभारियो को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना मेनगाव पर दो नाबालिग बालिकाओं की गुम होने की सुचना मिली थी जिस पर थाना मेनगाव पर अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्रारा नाबालिग बालिकाओं को संकुशल दस्तायाब कर परिजनों के सुपूर्द किया गया