ब्लॉक स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में नगर के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
जुन्नारदेव —–
ब्लाक हिस्ट्री स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन परासिया ब्लॉक में किया गया था। स्केटिंग प्रतियोगिता में नगर के ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल, जुन्नारदेव के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए हैं। स्कूल के छात्र हिमेश भारती ने अंडर-17 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, वहीं सिद्धार्थ अरोरा ने उसी वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसके साथ ही अंडर-11 वर्ग में अमोल क्षेत्रपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर एक नई उपलब्धि हासिल की है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शाला प्रबंधक निखिलेश उपाध्याय, स्कूल डायरेक्टर अंकित द्विवेदी, प्राचार्य अभिशिखा ठाकरे सहित नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।