आखिर हुआ वही जिससे लोग चिन्ताग्रस्त थे, कलेक्टर सीधी ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश।
31 जुलाई तक पूर्णतःबन्द रहेगा सीधी से ब्यौहारी मार्ग, 25-30 किलोमीटर की जगह लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर की लगानी पड़ेगी चक्कर।
आखिर हुआ वही जिससे लोग चिन्ताग्रस्त थे, कलेक्टर सीधी ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश।
31 जुलाई तक पूर्णतःबन्द रहेगा सीधी से ब्यौहारी मार्ग, 25-30 किलोमीटर की जगह लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर की लगानी पड़ेगी चक्कर।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
मामला सीधी ब्यौहारी राज्य राजमार्ग को लेकर है जिस रोड के तेज बारिश होने पर सतिग्रस्त हो जाने के कारण मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम संभाग रीवा द्वारा सीधी-शहडोल कलेक्टरों को पत्र लिखकर वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाने का उल्लेख किया गया था।जिस सम्बन्ध में लोकहित को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आदेश जारी कर मोटरयान अधिनियम, 1988 की धारा-115 सहपठित म.प्र. मोटरयान नियम, 1994 के नियम 215 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सीधी से ब्यौहारी मार्ग पर वाहनों के आवागमन को आज 18 जुलाई 2025 के देर साम से 31 जुलाई 2025 तक के लिये पूर्णतः प्रतिबंधित कर मार्ग परिवर्तित किया गये है।
जारी आदेशानुसार ब्यौहारी से सीधी के लिए ब्यौहारी व्हाया बघवार से चुरहट से सीधी मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसी प्रकार मझौली से ब्यौहारी के लिए मझौली -चुवाही -सीधी-चुरहट बघवार-ब्यौहारी, सीधी से ब्यौहारी के लिए सीधी- चुरहट बघवार-ब्यौहारी एवं ब्यौहारी से मझौली के लिए ब्यौहारी बघवार-चुरहट-सीधी- चुवाही- मझौली मार्ग परिवर्तित किया गया है। उक्त आदेश का उल्लंघन किये जाने पर संबंधित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा- 223 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।
उल्लेखित किया गया है कि मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम संभाग रीवा द्वारा अवगत कराया गया कि सीधी ब्यौहारी राज्य राजमार्ग क्रमांक 24 के अंतर्गत ग्राम चमराडोल बनास नदी के पास स्थित मार्ग अत्यधिक बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग पर भारी वाहन चल रहे है, जिसकी वजह से मार्ग के चौनेज क्रमांक 54$400 की सड़क और ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई है एवं उक्त स्थल पर दुर्घटना घटित होनें जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। उक्त मार्ग के क्षतिग्रस्त भाग को संधारण कार्य 17 जुलाई 2025 से प्रारम्भ होकर 15 दिवस के अंदर पूर्ण करने का लेख किया गया है, जिस हेतु सीधी-ब्यौहारी मार्ग के ग्राम चुवाही से ब्यौहारी तक के मार्ग को तुरंत बंद करने एवं प्रस्तावित अनुसार मार्ग को परिवर्तित करने हेतु अनुरोध किया गया है।
देखिए पत्र