एनसीसी के जूनियर कैडेट ने द सीनियर कैडेट को विदाई
जुन्नारदेव —- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में एनसीसी इकाई के जूनियर कैडेट ने सीनियर कैडेट के लिए विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें विदाई दी। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद आबिद से मिली जानकारी जूनियर एन सी सी इकाई द्वारा सी सर्टिफिकेट पास 08 कैडेट रोशनी, सुजल, गिरजेश सहित अन्य सीनियर कैडेट को विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी। जूनियर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के कैडेट द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा एवं उपहार देकर विदाई समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डा ए के तांडेकर, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संगीता वाशिंगटन, प्रोफेसर आर डी वाडिवा, प्रो मनोज मालवीय, क्रीड़ा आधिकारी नीरज पाल, डॉ राहुल भारती सहित समस्त स्टाफ एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मो आबिद उपस्थित रहे।