News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: उप कृषि निदेशक सतेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में किसान कल्याण केन्द्र, मंझनपुर में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में कृषि वैज्ञानिक डॉ0 अजय कुमार ने दानेदार यूरिया व डी.ए.पी. का उपयोग कम करके, नैनो यूरिया, नैनो डी.ए.पी. के प्रयोग को बढावा देने के लिए कृषकों से अपील की।
कृषक श्री भानू प्रताप उपाध्याय निवासी-पूरब सरावा ने अवगत कराया कि सरसवां-कुम्हियावां माइनर में पानी अभी तक छोड़ा नहीं गया है, शीघ्र छोड़ा जाय, जिससे धान की रोपाई का कार्य सुचारू रूप से हो सके। कृषक श्री सुरेशचन्द्र ने बताया कि ग्रामसभा में बोरिंग कराने के लिए पोर्टल पर गाँव प्रदर्शित नहीं हो रहा है, जिस पर लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताय कि ग्रामसभा, नगर पंचायत में होने के कारण प्रदर्शित नहीं हो रहा है। इफ्को प्रतिनिधि अंकित कुमार ने कृषकों को नैनो यूरिया तथा नैनो डी.ए.पी. की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। उप कृषि निदेशक ने कृषकों से कहा कि यूरिया को उचित दर से अधिक मूल्य पर बेचने की शिकायत मोबाइल-7839882350 पर की जा सकती है।