Breaking News in Primes

महेवाघाट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित दो अभियुक्तों को दबोचा, दुष्कर्म पीड़िता की निर्मम हत्या में थे शामिल

0 25

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: कौशांबी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित दो कुख्यात अभियुक्तों, पवन निषाद और गुलाब निषाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन दोनों पर एक दुष्कर्म पीड़िता की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या करने समेत कई गंभीर अपराधों में संलिप्त होने का आरोप है।

यह गिरफ्तारी कौशांबी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के निर्देश पर गठित टीमों द्वारा की गई, जो गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयासरत थीं।
पुलिस के अनुसार, 14 जुलाई 2025 को महेवाघाट थाने में गैंग लीडर अशोक निषाद और उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ मु0अ0सं0 98/25 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस गैंग पर आर्थिक, भौतिक और दुनियावी लाभ के लिए दिन दहाड़े एक दुष्कर्म पीड़िता की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या करने का आरोप है। इसके अतिरिक्त, गैंग के सदस्यों पर हत्या के जघन्य अपराधियों को संरक्षण देने, अवैध हथियार रखने और पुलिस दल पर जानलेवा हमला करने जैसे अपराध भी अंजाम देने का आरोप है।


गैंग लीडर अशोक निषाद पहले से ही जिला कारागार में बंद है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने जमानत पर छूटे अन्य चार अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया था। इसी क्रम में, 16 जुलाई 2025 को पुलिस टीमें वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग कर रही थीं।
मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना महेवाघाट पुलिस टीम ने मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त पवन निषाद (पुत्र रामकृपाल, निवासी ग्राम ढेरहा, थाना महेवाघाट, जनपद कौशांबी) को ग्राम ढेरहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। ठीक इसी समय, थाना पश्चिम शरीरा पुलिस टीम ने अभियुक्त गुलाब निषाद (पुत्र मेवा लाल, निवासी ग्राम पभोषा, थाना पश्चिम शरीरा, जनपद कौशांबी) को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, जो उनकी संलिप्तता को और पुख्ता करता है:
1- पवन निषाद (पुत्र रामकृपाल, निवासी ढेरहा, थाना महेवाघाट, जनपद कौशांबी) के विरुद्ध थाना महेवाघाट में दुष्कर्म, हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 05 अभियोग पंजीकृत हैं।
2- गुलाब निषाद (पुत्र मेवा लाल, निवासी पभोषा, थाना पश्चिम शरीरा, जनपद कौशांबी) के विरुद्ध थाना महेवाघाट में हत्या के फरार अभियुक्तों को संरक्षण देने, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 03 अभियोग पंजीकृत हैं।
विधिक कार्यवाही पूर्ण होने के बाद, इन अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!