News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंध में धोखा मिलने पर एक युवती ने प्रेमी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने उससे संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, कोखराज क्षेत्र की एक युवती का गांव के ही युवक से पिछले एक वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था। इस दौरान युवक ने युवती से शादी का वादा किया और इसी भरोसे पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बनते रहे। कुछ समय बाद जब युवती गर्भवती हुई और उसने शादी की बात की, तो युवक और उसके परिजनों ने शादी से साफ इनकार कर दिया।
निराश और अपमानित युवती ने अपने परिजनों के साथ कोखराज थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि, “प्रेम प्रसंग के मामले में युवती की शिकायत पर कोखराज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और यह मामला एक बार फिर प्रेम संबंधों में भरोसे और जिम्मेदारी को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है।