Breaking News in Primes

प्राथमिक विद्यालय औधन में विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली नामांकन के लिए किया प्रेरित

0 6

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

स्कूल चलो अभियान में बच्चों ने दिया शिक्षा का संदेश

कौशाम्बी विकास खंड नेवादा के प्राथमिक विद्यालय औधन में मंगलवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार त्रिपाठी ने नामांकन पर जोर देते हुए जानकारी दिया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का निःशुल्क नामांकन प्रारम्भ हो गया है।उन्होंने अभिभावकों से नजदीकी सरकारी स्कूल में बच्चों का नामांकन कराने की अपील की। प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया कि नि:शुल्क शिक्षा ब्यावस्था नि:शुल्क पाठय पुस्तकें तथा नि:शुल्क दो सेट यूनीफार्म और दोपहर भोजन एवं दूध की ब्यावस्था भी छात्रों के लिये उपलप्ध है वहीं छात्रों ने रैली में शिक्षा के महत्व को दर्शाते नारे लगाए। मम्मी पापा हमें पढाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ” जैसे नारों से शिक्षा के महत्व को समझाया। प्रधानाध्यापक विजय कुमार त्रिपाठी ने सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ संचारी रोग से बचाव के लिए स्वच्छता पर भी जोर दिया।कार्यक्रम में उमाशंकर सिंह,राजेश सिंह,आदित्य देव सिंह सुदर्शन सुभाश चन्द्र,ममता देवी एवं ग्राम प्रधान जवाहर लाल व अजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!