*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*वन परीक्षेत्र असीर में 15 हेक्टयर वन क्षेत्र को कार्य अतिक्रमण मुक्त*
देखिए वीडियो👇
बुरहानपुर जिले में धुलकोट से बड़ी ख़बर, वन मंडल अधिकारी महोदय विद्याभूषण सिंह के निर्देशन में उप वन मंडल अधिकारी नेपानगर विक्रम सुलिया के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी असीर शंकर सिंह चौहान के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र असीर एवं धुलकोट के वन स्टाफ के हमराह रहकर पश्चिम नसीमपुरा बीट के कक्ष क्रमांक 122 में अवैध अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही की जाकर 15 हेक्टर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया
जिन अतिक्रमणकार्यों के कोई पीओ आर नहीं था और न ही वन अधिकार के दावे लगे थे तथा जिनके दावे अमान्य / खारिज हो गए थे उन्हें बेद खल किया गया
टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी धुलकोट असीर शंकर सिंह चौहान परिक्षेत्र सहायक पूनम बघेल रमेश मरावी रामस्वरूप चौधरी चेनसिंह बिरला नारायण केशन्या संतोष शर्मा शेख कुरैशी वन रक्षक पवन पांचाल अन्य वनपाल वनरक्षक के साथ सफल कार्यवाही की गई
*धुलकोट से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट*