◼️लोकेशन : महिदपुर
◼️रिपोर्टर : लोकेंद्र सूर्यवंशी
◼️मोबाइल : 9826610464
सायकल वितरण योजना का बनाया गया मजाक।
स्कूल की अन्य बालिकाओं से सायकल बुलवाई गई ।
महिदपुर । महिदपुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा सायकल का वितरण योजना शुरू कर उनकी पढ़ाई में आने वाली समस्या को आसान किया । लेकिन महिदपुर के बी आर सी कार्यालय में ठेकेदार द्वारा सायकल निर्माण कर रखा गया लेकिन आज दिनांक 11 जुलाई को लगभग 110 सायकल स्कूल की छात्राओं से आधा किलोमीटर दूर बी आर सी कार्यालय में रखी सायकल को स्कूल की छात्राओं से कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुलवाया गया। रोड पर छात्राएं सायकल हाथ में लेकर जाती दिखी सायकल बुरी तरह धूल में सनी हुई थी जिससे बालिकाओं की स्कूल ड्रेस भी धूल से खराब हो रही थी । सायकल वितरण प्रभारी को यह नहीं सुझा के सरकार द्वारा दी जा रही सायकल को साफ करवाकर बुलवाई जाए । सबसे बड़ी बात तो यह है कि इनमें अधिकतर छात्राएं ऐसी थी जिन इन सायकल का वितरण ही नहीं होना है फिर भी उनसे सायकल बुलवाई गई । जब मीडिया कर्मी ने सायकल वितरण प्रभारी टिना चौधरी से बात की तो उन्होंने अपने अकडेलू अंदाज में यह कहा कि आप कौन है और में आपको जवाब क्यों दु। इसका मतलब तो यही है प्रभारी मेडम अपनी मन मानी चला कर कुछ भी कर सकती है ।
मैडम को यह भी नहीं दिखा कि जो सायकल बुलवाई जा रही है उसमें सरकार का संदेश के साथ स्कूल चले हम का स्टीकर लगा है । नगर जिन्होंने भी यह देखा तो उनके मुंह से एक सवाल था कि सरकार द्वारा दी जा रही सायकल कम से कम साफ तो करवा देते । स्कूल प्राचार्य अर्जुन सिंह दावरे से फोन पर चर्चा की तो उन्हें बताया कि समीक्षा बैठक में हूं ।